BAGHA : बिहार में अक्सर घूसखोर और भ्रष्टाचारी सामने आते रहते हैं. सरकार अफसर से लेकर एक जनप्रतिनिधि तक कोई भी इस खेल में पीछे नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है पश्चिम चंपारण जिले से जहां डीएम ने 31 भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव और इनके नुमाइंदे शामिल हैं.
घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा इलाके की है. जहां मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में गड़बड़ी पाने को लेकर डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे ने 31 भ्रष्ट लोगों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ नौरंगिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. डीएम के आदेश पर ही यह कार्रवाई की गई है.
जिलाधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सात निश्चय योजना में गड़बड़ी पाए जाने के बाद बीडीओ प्रणव कुमार गिरी को जांच करने का आदेश दिया गया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से जारी की गई जांच रिपोर्ट में देखा गया कि सात निश्चय योजना में भारी अनियमिता हुई है. जिसके बाद डीएम ने फौरन आरोपी मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव समेत 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.