KHAGARIA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसको लेकर कठोर सजा का भी प्रवाधान है। इतना ही इसको लेकर खुद सीएम नीतीश कुमार निर्देश बह जारी करते रहते हैं। इसके बाबजूद इस कानून की सही आकड़ा क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला खगड़िया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दो शिक्षक शराब के नशे में धूत नजर आए।
मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के अलौली थाना इलाके के बहादुरपुर हरिटोला प्राथमिक विद्यालय से है। जहां शराब के नशे में धूत हो प्रिंसिपल और एक शिक्षक स्कूल और क्लासरूम पहुंच गए। इतना ही नहीं ये दोनों पढ़ाने के बदले स्टूडेंट के साथ गाली - गलौज और मारपीट की भी घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे में अब छात्रों ने इसकी शिकायत घर वालों से की तो मामले में हकीकत सामने आई।
बताया जा रहा है कि, दोनों पियक्कड़ शिक्षक और प्रिंसिपल शराब पीकर ही विधालय आते थे। ये लोग हर दिन छात्र व छात्राओं के साथ गाली-गलौच वो मारपीट करते थे। लेकिन ग्रामीणों ने नशें में धूत प्रिंसिपल और शिक्षक पकड़ लिया और विधालय के एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद इसकी सुचना नजदीकी थाने की पुलिस को दी गई।
इधर,पुलिस की टीम जब स्कूल पहुंची तो इनका सबका पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो 95% शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पियक्कड़ शिक्षक के हाथ में हथकड़ी लगाई तो छात्रों ने शिक्षक को हाथ में हथकड़ी देखकर बोला - सर हाथ में हथकड़ी लगी है तो आपको कैसा महसूस हो रहा है। वहीं प्रिंसिपल को चेश्मा लगाइए न सर। हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।