1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jun 2023 10:10:00 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस साल लगन के लिए सिर्फ 4 दिन शेष रह गए हैं. इसके बाद सीधे पांच माह का इंतजार करना पड़ेगा. बता दें खरमास के बाद शुरू हुए शुभ लगन मुहर्त में शादी विवाह का सीजन 28 जून के बाद ब्रेक लग जायेगा.
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस महीने यानी जून में आषाढ़ मास शुरू हो जाएगा और आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी. शास्त्रों की माने तो चातुर्मास की अवधि में कई तरह के मांगलिक यानी शुभ कार्यो पर रोक लगाती है.
बता दें कि 2 मई से शादी-ब्याह का सिलसिला जारी है लेकिन अब 3 दिन बाद इस पर ब्रेक लग जाएगा. 5 मई से आषाढ़ शुरू हुआ हैं. आषाढ़ मास में देवशयनी एकादशी से श्रीहरि 5 महीने के लिए गहन निद्रा में चले जाएंगे. इस दौरान शादियां नहीं होंगी.
वैसे तो सृष्टि के पालनहार चार महीने के लिए सोते हैं लेकिन इस बार खर मास होने की वजह से यह अवधि 1 महीना और बढ़ गई है. 30 जून को देव शयनी एकादशी से भगवान श्रीहरि योग निद्रा में चले जाएंगे. वह फिर देवउठनी यानी कि 23नवंबर को ही जागेंगे.