ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन...इस रूट पर दौड़ेगी यह रेलगाड़ी,जानें Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी

विवाद में फंसी ‘यूपी में का बा’ की फेम सिंगर, पुलिस ने थमा दी नोटिस

विवाद में फंसी ‘यूपी में का बा’ की फेम सिंगर, पुलिस ने थमा दी नोटिस

DESK: ‘यूपी में का बा’ गाने से मशहुर हुई नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को मंगलवार की शाम को एक नोटिस थमा दिया हैं। इसके जरिए नेहा से सात सवालों का जबाव मांगा गया है। इस बात की जानकारी नेहा ने खुद ट्विट कर दी है। 


दरअसल, बिहार और यूपी सरकार पर सवाल उठा कर फेमस हुई सिंगर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इनको यूपी की पुलिस ने नोटिस दिया है। यह नोटिस उनके फेमस सोंग ‘यूपी में का बा2’ को लेकर दी गई है। पुलिस ने इनसे सात सवालों का जबाव मांगा है। (1)  क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.  (2) यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं. (3) क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.  (4) वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं. (5) यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.(6) यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं. (7) उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.


बता दें कि, नेहा राठौर बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं। उनकी शादी यूपी में हुई है। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव  के समय गाई गई सोंग 'यूपी में का बा' से सुर्खियों में आई थी। नेहा सिंह अकसर अपने गानों को यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं। इन गानों के जरिए कभी वो बेरोजगारी तो कभी सरकार के ऊपर तंज करती नजर आती हैं। नेहा की गानों के जरिए कभी उनकी तारिफ होती है तो कभी वो ट्रोल भी होती हैं। वहीं यह मामला उनके हाल ही में गायी गई सोंग 'यूपी में का बा सीजन 2' से जुड़ा  है। नोटिस के जरिए नेहा पर अपने गीतों से समाज में घृणा  फैलाने का आरोप लगाया गया है.


यूपी पुलिस ने नेहा रठौर को नोटिस भेज कर सात सवालों की जबाव को मांगी है। साथ ही यह भी कहा कि अगर उनकी द्वारा दिया गया जबाव संतोषजनक नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा पुछी गई सात सवाल नेहा के गानों से जुड़ी हुई है। वहीं नेहा पर अपने गानें के जरिए समाज में घृणा  फैलाने का भी आरोप लगाया जा  रहा है।