विशेष राज्य को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान, बोले.. बिहार विशेष राज्य ही है, जनता को भटकाने की कोशिश ना की जाए

विशेष राज्य को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान, बोले.. बिहार विशेष राज्य ही है, जनता को भटकाने की कोशिश ना की जाए

PATNA : बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह के बयान के बाद अब बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी एक बार फिर से यह साफ कर दिया है बिहार विशेष राज्य ही है. उन्होंने कहा कि आप बार-बार यह क्यों सुनना चाहते हैं. हमने पहले भी कहा था कि बिहार विशेष राज्य है. हम लोग विशेष रूप से बिहार में काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार हमेशा से विशेष पैकेज देती रही है.


मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि जो लोग विशेष राज्य की चर्चा करते हैं उनको पता होना चाहिए कि विशेष राज्य के लिए कुछ नियमावली बनाए गए हैं. जिसके अनुसार मैदानी भाग के राज्य विशेष राज्य के दर्जे के लिए फिट नहीं बैठते है और यह नियम यूपीए सरकार के द्वारा बहुत पहले से ही बनाई गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग विशेष राज्य के दर्जे के लिए बात कर रहे हैं, वे लोग भी उस सरकार का हिस्सा रहे हैं. 


बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विशेष राज्य की मांग पर कहा है कि बिहार विशेष राज्य है. बार-बार विशेष राज्य की मांग को लेकर बिहार के जनता को भटकाने की कोशिश ना की जाए क्योंकि पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के काम किए हैं और आज बिहार विशेष राज्य बन चुका है.