विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- बिहार में शराबबंदी ही क्यों?..पूर्ण नशाबंदी क्यों नहीं?

विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- बिहार में शराबबंदी ही क्यों?..पूर्ण नशाबंदी क्यों नहीं?

VAISHALI: गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा जंदाहा पहुंचे। परिजनों से मुलाकात करने के बाद भाजपा नेता ने नीतीश-तेजस्वी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ और अहंकार में बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार में शराबबंदी हो सकती है तो पूर्ण नशाबंदी क्यों नहीं?


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार जहां से चला था फिर वहीं पहुंचा दिया है। नीतीश सरकार में अफसरशाही पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो आता है उसे जाना होता है। इसलिए पदाधिकारी इस भ्रम में ना रहे। आज सरकार है तो कल जा भी सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि वरीय पदाधिकारी फोन नहीं उठाते है और उन्हें प्रोटोकॉल तक का भी ख्याल नहीं है।


 शराबबंदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार के कारण शराबबंदी कानून की समीक्षा नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि शराबबंदी ही क्यों पूर्ण नशाबंदी पर आपके पदाधिकारी काम नहीं कर रहें है अगर बिहार में पूर्ण नशाबंदी होगा और पदाधिकारी सही से काम करेगा तो आधा अपराध उसी दिन से रुक जाएगा।