विजय कृष्ण, पप्पू यादव, अनंत सिंह और रीतलाल यादव के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में आरोप गठित, साक्ष्य के लिए तय की गई तारीख

विजय कृष्ण, पप्पू यादव, अनंत सिंह और रीतलाल यादव के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में आरोप गठित, साक्ष्य के लिए तय की गई तारीख

DESK: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, दानापुर विधायक रीतलाल यादव, मोकामा विधायक अनंत सिंह और पूर्व सांसद विजय कृष्ण की मुश्किलें बढ़ सकती है। विभिन्न मामलों की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इन तीन नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों में आरोप गठित किया है।


जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज तीन मामलों में एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी आदिदेव की अदालत ने आज आरोप गठित किया। उक्त तीनों मामलों में विशेष कोर्ट ने आरोप का गठन कर 19 अप्रैल को साक्ष्य के लिए तारीख सुनिश्चित की गयी है। 


वही पूर्व सांसद विजय कृष्ण, दानापुर के विधायक रीतलाल यादव और मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ भी एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप गठित किया है। बता दें कि पूर्व सांसद विजय कृष्ण और अनंत सिंह फिलहाल में हैं जबकि जबकि रीतलाल यादव जेल से बाहर हैं। अदालत ने इन तीन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठन कर साक्ष्य के लिए 18 अप्रैल की तारीख सुनिश्चित की है।