विजय चौधरी के साले कारु सिंह के ठिकानों पर ED और IT की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी, अब जेसीबी शोरूम पहुंची टीम

विजय चौधरी के साले कारु सिंह के ठिकानों पर ED और IT की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी, अब जेसीबी शोरूम पहुंची टीम

PURNIA : नीतीश कुमार की सरकार में  में वित्त मंत्री  की जिम्म्मेदारी संभाल रहे विजय चौधरी के साले कारू सिंह के ठिकानों पर ईडी और आयकर की रेड आज भी जारी है। आयकर और ईडी की टीम आज बेगुसराय और पूर्णिया स्थित जेसीबी शोरूम में दबिश दी है। बीते दो दिनों में हुई छापेमारी के दौरान कारु सिंह के ठिकानों से एक करोड़ रुपये कैश, 50 लाख रुपये के गहने और 25 करोड़ से ज्यादा के फर्जी खर्च से जुड़े कागजात बरामद हुए। इसके बाद अब आज पूर्णिया में रेड जारी है। 


दरअसल, पूर्णिया में मंत्री विजय चौधरी के रिश्तेदार कारू सिंह के प्रतिष्ठान शक्ति अर्थमुवर में ईडी की छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी में पांच लोगों की टीम देर रात से ही बंद कमरे में कागजों की पड़ताल कर रही है।हालांकि,इस छापेमारी में क्या कुछ मिला है इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कारू सिंह की कंपनी शक्ति अर्थमूवर जेसीबी बेचती है।


मालूम हो कि, फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की कमाई की। अजय सिंह उर्फ कारू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भी करीबी हैं। अपनी ऊंची रसूख का अपयोग कर उसने कई कारोबार किये जिनमें अनुचित लाभ के लिए फर्जी कागजात का सहारा लिया। अबतक आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने  उसके 25 ठिकानों से दो दिनों की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति और जेवर को जब्त किया है।