विद्या विहार स्कूल में रमेश चंद्र मिश्र की स्मृति में ‘जीवनोत्सव-स्मृति तर्पण’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विद्या विहार स्कूल में रमेश चंद्र मिश्र की स्मृति में ‘जीवनोत्सव-स्मृति तर्पण’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

PURNEA: सब हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट, पूर्णिया (श्री) द्वारा स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र के पावन स्मृति में “जीवनोत्सव - स्मृति तर्पण” कार्यक्रम का आयोजन विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा के प्रांगण में स्थित रविवंश नारायण स्मारक सभागार में किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश से रमेश बाबू के कई चाहने वाले, पूर्णिया और उसके आसपास के कई गणमान्य लोग, विद्या विहार श्री एवं ब्रजेश ऑटोमोबाइल परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। 


रमेश मिश्र के परिवार से उनकी सुपुत्री एवं दामाद और दोनों ही सुपुत्र क्रमशः महालक्ष्मी जी, डॉ बिमल, इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र, इंजीनियर ब्रजेश चंद्र मिश्र एवं पोते-पोती, नातियों और अन्य सम्बंधी मौजूद थे। यह प्रोग्राम एक ही समय में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही मोड में किया गया। इसका फेसबुक एवं यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी हुआ।   


कार्यक्रम का शुरुआत पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। इसके बाद सुप्रिया मिश्र ने रमेश मिश्र को एक निर्गुण गाने के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इसके बाद श्री के सहायक निदेशक डॉ रमन ने सर्वप्रिय रमेश मिश्र के जीवन एवं उपलब्धियों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। उसके बाद रमेश जी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाया गया। 


स्मृति तर्पण सत्र में प्रो. रत्नेश्वर मिश्र, डॉ पी. सी. झा, प्रो. मणीन्द्र नाथ ठाकुर, डॉ चंद्रेश्वर खान, डॉ रंजीत पॉल, प्रो. एस. एल. वर्मा, डॉ उषा शरण, वी. एन. रॉय, शरतचंद्र पांडेय, राहुल शांडिल्य, निखिल रंजन, प्रीति पांडेय,  संतोष मिश्र, शशिधर मिश्र, ओम प्रकाश, मिहिर और बजरंग जी इत्यादि ने रमेश मिश्र के साथ अपने विशेष क्षणों और स्मृतियों को साझा किया।


सभी लोगों ने स्व. रमेश मिश्र के आदर्शों पर चल कर उनके भविष्य के योजनाओं को मूर्त रूप देने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। डॉ. रमन ने इस प्रोग्राम का सफल संचालन किया। अंत में डॉ. गोपाल झा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समापन के बाद रात्रि भोज में सब लोग सम्मलित हुए।