विधानसभा उपचुनाव : तारापुर में JDU ने झोंकी पूरी ताकत, ललन सिंह के साथ पार्टी के नेता कर रहे कैम्प

1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Oct 2021 05:08:48 PM IST

विधानसभा उपचुनाव : तारापुर में JDU ने झोंकी पूरी ताकत, ललन सिंह के साथ पार्टी के नेता कर रहे कैम्प

- फ़ोटो

MUNGER : तारापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद तारापुर में कैंप कर रहे हैं. आरसीपी सिंह भी तारापुर का दौरा करने वाले हैं. ललन सिंह के साथ-साथ पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी तारापुर में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.


विधान पार्षद नीरज कुमार, संजय सिंह, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, छोटू सिंह, मनीष सिंह लगातार मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी ऐसे चेहरों को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई है, जो उस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसी कड़ी में बल्हारा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अमरदीप सिंह को आज जेडीयू में शामिल कराया गया. 



उधर पार्टी के दूसरे नेताओं की तरफ से भी लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है. एनडीए उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह के लिए मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया सिंह, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु, युवा नेता मनीष सिंह, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा समिति अन्य नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से किए गए विकास कार्यों की चर्चा लगातार पार्टी के नेता मतदाताओं के बीच कर रहे हैं.