NRC के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, हंगामे के बीच दो विधेयक पास

NRC के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, हंगामे के बीच दो विधेयक पास

PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया. कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों ने एनआरसी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. भोजनावकाश के बाद भी जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तब भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. 


विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच विधानसभा में सरकार ने दो विधेयक पास करा लिया है. विधेयक पास होने के बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

 

वहीं इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर भी भाकपा माले ने प्रदर्शन किया. एनआरसी के मुद्दे पर भाकपा-माले और आरजेडी ने हंगामा और प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर-पोस्टर लिये विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.