विधानसभा मानसून सत्र : अपनी ही सरकार पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, कहा - नली-गली के पैसे से खरीदी जा रही गाड़ी

विधानसभा मानसून सत्र : अपनी ही सरकार पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, कहा -  नली-गली के पैसे से खरीदी जा रही गाड़ी

PATNA : बिहार में पिछले साल अगस्त महीने में महागठबंधन की सरकार बनी है। इस सरकार में माले भी सहयोगी की भूमिका में शामिल है।लेकिन, अक्सर या देखने को मिलता है कि माले के विधायक अपने ही सरकार पर सवाल उठाते नजर आते हैं इसी कड़ी में आज  विधानसभा के मानसून सत्र में अब एक बार फिर से हमारे विधायक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विभाग को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।


दरअसल, बिहार विधानसभा के अंदर पहले शिफ्ट की कार्यवाही के दौरान प्रश्नोत्तर काल में माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विभाग को लेकर बड़ा आरोप लगाया। रामबली सिंह यादव ने कहा कि - हमारे विधानसभा इलाके में कौन-कौन से नाम लिया है कई ऐसे गांव हैं जहां चलने लायक गांव की गली नहीं है। जिसको लेकर हमने सवाल किया तो जवाब दिया कि गाड़ी खरीदने के बाद आउटसोर्सिंग एजेंट काम शुरू हुआ तो मेरा सवाल है कि, जब काम आउटसोर्सिंग से करवाया जा रहा है तो उनके पास तो पहले से ही गाड़ी होती है ऐसे में उनको इसकी क्या जरूरत हैं ?


जिसके जवाब प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि - गाड़ी की जो खरीददारी हुई है वह बिल्कुल ही नियमानुसार हुई है। कहीं से उसमें कोई शिकायत नहीं है नियमानुसार ही खरीदी गई है। जहां तक सवाल है आउटसोर्सिंग का तो नगर पंचायत नगर परिषद यह तय करती है कि हमारे जो लेबर मजदूर है वह भी अपने  गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे और आउटसोर्सिंग कंपनियां भी साथ में काम करेगी। 


इसलिए नगर पंचायत को अपने स्तर पर मजबूत तो होना ही पड़ेगा न। इसके बावजूद भी आपको पहले नली गली बनवाना है तो मुख्यमंत्री जीत की तरफ से सभी विधायकों को अधिकार दिया गया है आप अपने पत्र के जरिए नगर परिषद या नगर पंचायत को लिख दीजिए और उसमें यह स्पष्ट कर दीजिए कि पहले यह काम होना चाहिए उसके बाद यही काम करवाया जाएगा।