PATNA : बिहार में NPR और NRC को लेकर विधानसभा से प्रस्ताव पास होने के बाद आरजेडी गदगद है। राष्ट्रीय जनता दल इसे तेजस्वी यादव की जीत के तौर पर देख रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने नेतृत्व क्षमता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया है।
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने NRC और NPR के खिलाफ सड़क पर जो संघर्ष शुरू किया था उसका असर आज सदन में भी दिख गया। आरजेडी और तेजस्वी यादव के लिए इससे बड़ी सफलता नहीं हो सकती कि बिहार में गठबंधन वाली सरकार चला रही बीजेपी को इस प्रस्ताव पर सहमति जतानी पड़ी कि बिहार में NRC लागू नहीं किया जाएगा।
आरजेडी यह मानकर चल रही है कि लालू यादव की गैरमौजूदगी में तेजस्वी का नेतृत्व अब असर दिखाने लगा है। पार्टी के नेताओं को ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार के खिलाफ जिस रणनीति का इस्तेमाल किया विधानसभा से प्रस्ताव पास हो ना उसी का नतीजा है। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि बीजेपी को अब यह भ्रम दूर कर लेना चाहिए कि लालू यादव की गैरमौजूदगी में वह बिहार के अंदर अपना एजेंडा लागू कर पाएगी। चितरंजन गगन ने कहा है कि तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता और रणनीति बीजेपी के एजेंडे पर भारी पड़ रही है।