विधानसभा में नो NRC के प्रस्ताव पर चुप्पी साधने वाले BJP के मंत्री बोले- प्रस्ताव से कुछ नहीं होता जो केंद्र चाहेगा वही होगा

विधानसभा में नो NRC के प्रस्ताव पर चुप्पी साधने वाले BJP के मंत्री बोले- प्रस्ताव से कुछ नहीं होता जो केंद्र चाहेगा वही होगा

PATNA : बिहार में NRC लागू नहीं किए जाने वाले प्रस्ताव पर विधानसभा में भले ही बीजेपी के मंत्रियों ने चुप्पी साध ली हो लेकिन सदन से बाहर आते ही उन्होंने अपना बयान बदल दिया है। बीजेपी कोटे के ज्यादातर मंत्री सदन से बाहर आते ही यह कह रहे हैं कि NRC और NPR के मुद्दे पर वह केंद्र सरकार के रुख के साथ हैं। बीजेपी नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रस्ताव पास करने से कुछ भी नहीं होने वाला। प्रेम कुमार ने कहा है कि NPR हो या NRC होगा वही जो केंद्र सरकार चाहेगी।


मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि NPR पहले ही देश में लागू किया जा चुका है और विधानसभा से इसके खिलाफ प्रस्ताव भेजने से कुछ भी नहीं होने वाला। प्रेम कुमार ने कहा है कि उन्होंने किसी भी मुद्दे पर घुटना नहीं देखा है।प्रेम कुमार ने कहा है कि NPR में संशोधन के प्रस्ताव की जानकारी हमे नही थी। सरकार की ओर से हमे जानकारी दी जानी चाहिए थी। तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात की जानकारी हमे नहीं है। प्रस्ताव अध्यक्ष लेकर आये थे।वहीं बीजेपी के एक अन्य मंत्री विनोद सिंह ने भी कहा है कि वह एनआरसी को लेकर विधानसभा से पास किए गए प्रस्ताव को लेकर संतुष्ट नहीं हैं बावजूद इसके क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन किया।

बिहार में NRC लागू नहीं किए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर कन्फ्यूजन इतना बढ़ गया है कि बीजेपी के कुछ मंत्रियों को जवाब नहीं सूझ रहा। मंत्री विजय सिन्हा इस बाबत कुछ भी बोलने से बचते दिखे। विजय सिन्हा ने कहा है कि फिलहाल NRC की जरूरत नहीं होने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है और बिहार विधानसभा से भी इसी तरह का प्रस्ताव पास किया गया है। हैरत इस बात पर है कि कल तक बीजेपी के जो मंत्री NRC के समर्थन में खुलकर बयानबाजी कर रहे थे वह आज विधानसभा से प्रस्ताव पास होने के बाद कुछ भी बोलने से भाग रहे हैं।