गैर सरकारी संकल्प पर सिद्दकी ने करा दी वोटिंग, मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में विपक्ष ने दिखाए तेवर

गैर सरकारी संकल्प पर सिद्दकी ने करा दी वोटिंग, मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में विपक्ष ने दिखाए तेवर

PATNA : मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में दिलचस्प नजारा देखने को मिला। पथ निर्माण विभाग से जुड़े गैर सरकारी संकल्प पर आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन में वोटिंग करा दी। दरअसल मानसून सत्र के अंतिम दिन आज विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प की कार्यवाही चल रही थी। आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी ने पथ निर्माण विभाग से जुड़ा गैर सरकारी संकल्प देते हुए राज्य के अंदर पिछले 5 वर्षों में 200 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा के निर्माणों की जांच केंद्रीय सतर्कता आयोग के तकनीकी सेल से कराने की मांग रखी।पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने विस्तृत जवाब देते हुए आरजेडी विधायक से गैर सरकारी संकल्प वापस लेने की अपील की लेकिन सिद्दकी अपनी जिद पर अड़े रहे आखिरकार वोटिंग तक की नौबत आ गई।सिद्धकी की जिद के बाद सदन में मत विभाजन कराया गया जिसमें संकल्प के पक्ष में 52 और विरोध में 69 मत पड़े। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट