1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 07:56:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : विधान परिषद की पटना स्नातक और पटना शिक्षक सीट के लिए मतदान 8 बजे से शुरू हो गई है. शाम के पांच बजे तक मतदान होगा. यह चुनाव पटना, नालंदा और नवादा तीन जिलों में हो रहा है.
बता दें कि पटना, नालंदा और नवादा में स्नातक सीट के लिए 181 और पटना शिक्षक के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल, वेबकास्टिंग टीम और वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है. सभी बूथों से बेवकास्टिंग की जा रही है. इसकी मॉनिटरिंग चुनाव आयोग कार्यालय और पटना प्रमंडल के कंट्रोल रूप से होगी.
मतदान के बाद सभी मतपेटिका को मीठापुर स्थित आर्यभट्ट विवि के परीक्षा भवन में बने स्ट्रांग रूम में जमा हाेगा। यहां भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किया जाएगा और 12 नवंबर को मतगणना होगी.