GOPALGANJ : बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. राजधानी पटना से लेकर गोपालगंज तक कई जिलों में मौसम ख़राब है. बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की उनके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके की है. जहां धरहरा नोनिया टोली गांव में वज्रपात से झुलकसर दो बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रामप्रीत चौहान के बेटे नीरज चौहान (10) और सुरेश चौहान के बेटे राकेश चौहान (10) के रूप में की गई है.
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धरहरा गांव स्थित बागीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इस दौरान बगीचे में नहा रहे 4 बच्चेबुरी तरह झुलस गए. जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गई.
घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हुए हैं. उधर मौत की खबर मिलते ही मृतक बच्चों के घर में चीख चीत्कार मची हुई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.