वैशाली में पुलिस पर जानलेवा हमला, शराब माफिया ने बनाया निशाना

वैशाली में पुलिस पर जानलेवा हमला, शराब माफिया ने बनाया निशाना

VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली से जहां बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला किया है. बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. होली में शराब के खेप पहुंचाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है. इसी बीच शराब माफियाओं ने पुलिस को ही अपना निशाना बनाया है. 


मामला वैशाली जिले के पातेपुर थाना इलाके का है. जहां मालपुर गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की गाड़ी पर पथराव किये गए हैं. जिसमें गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. पुलिस अधिकारी सिचुएशन कंट्रोल कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. 


मालपुर गांव में इस पुलिस के ऊपर हमले की खबर मिलते ही वरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में संबंधित डीएसपी को घटना की जानकारी दी गई है. फिलहाल पुलिस टीम पूरी तरह सुरक्षित है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.