वैशाली में आक्रोशित लोगों ने थाने पर बोला हमला, तोड़फोड़ में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त

वैशाली में आक्रोशित लोगों ने थाने पर बोला हमला, तोड़फोड़ में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त

VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली से जहां युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर हमला बोला है. नाराज लोगों ने काफी तोड़फोड़ किया है. हत्या से नाराज लोगों ने थाने की गाड़ी को अपना निशाना बनाया है. पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.


वारदात वैशाली जिले के राजापाकर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने बेलकुंडा के पास एक युवक को गोली मारकर मर्डर कर दिया. मृतक की पहचान भलुई पंचायत के रहने वाले मनीष कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने गुरूवार की रात को हाजीपुर-महुआ रोड पर बेलकुंडा गांव के पास मनीष को गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. बता दें कि मृतक मनीष पूर्व प्रमुख राम ईश्वर राय का भांजा था. 


मनीष की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. स्थानीय लोग थाने को घेरकर हंगामा कर रहे हैं. नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोलते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. मौके पर वरीय अधिकारी पहुंचे हैं. लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.