1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jan 2020 09:49:43 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां एक बार फिर से बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक ड्राइवर को गोली मारकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात वैशाली जिले के भगवानपुर थाना इलाके की है. जहां हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच- 22 पर बांथू गांव के पास अपराधियों ने एक बोलोरो गाड़ी के ड्राइवर को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी ओवरटेक कर अपराधियों ने ड्राइवर को अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के मुताबिक गोली ड्राइवर के पैर में लगी है. जख्मी चालक को इलाज के लिए भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. भगवानपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक बोलेरो चालक मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहा था. इस दौरान बोलेरो गाड़ी सवार 4 अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जख्मी ड्राइवर की पहचान गोरौल थाना इलाके के चितावन पुर गांव के रहने वाले बालदेव राय के बेटे अमिन राय के रूप में की गई है.