वैशाली में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jan 2020 09:00:49 PM IST

वैशाली में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस की व्यवस्था बौनी साबित हो रही है. वैशाली में इन दिनों क्राइम पूरी तरह अनकंट्रोल है. इस वक्त एक बड़ी खबर जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने पोस्ट ऑफिस के बड़ा बाबू को समेत दो लोगों गोली मार दी है. इसके साथ ही अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर भी जमकर गोलीबारी की है. पुलिस दोनों ही मामलों के छानबीन में जुटी हुई है. 


पोस्ट ऑफिस के बड़ा बाबू को अपराधियों ने मारी गोली
पहली वारदात जिले के  राजापाकर थाना इलाके की है. जहां बेलकुंडा गांव में देर शाम पोस्ट ऑफिस के बड़ा बाबू को अपराधियों ने गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण पोस्ट ऑफिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


पेट्रोल पंप कर्मी को मारी गोली
दूसरी बड़ी वारदात जिले के जंदाहा बाजार की है. जहां मुनेश्वर चौक स्थित पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान अपराधियों ने योगीबाबा पेट्रोल पम्प के एक नोजल मैन को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.