वैशाली में 3 करोड़ का सोना बरामद, पुलिस कस्टडी से भागकर मुकुल राय ने लूटा था 51 किलो सोना

वैशाली में 3 करोड़ का सोना बरामद, पुलिस कस्टडी से भागकर मुकुल राय ने लूटा था 51 किलो सोना

VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली से जहां 51 किलो सोना लूटकांड मामले में वैशाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ का सोना बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने कुख्यात लुटेरे मुकुल राय अरेस्ट किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 


वैशाली पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाब को लेकर जानकारी देते हुए वैशाली पुलिस कप्तान ने बताया कि 51 किलो सोना लूटकांड के बाद पुलिस लगातार इसकी कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने बिदुपुर इलाके कुख्यात क्रिमिनल मुकुल राय को अरेस्ट कर लिया. 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात से पहले मुकुल राय पुलिस कस्टडी से भाग गया था. मुजफ्फरपुर जिले से उसे पेशी के लिए लाया गया था. जहां वह पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था. पुलिस ने अब उसे अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्त अपराधी से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.