वैशाली: लूटपाट के दौरान होमगार्ड जवान को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

वैशाली: लूटपाट के दौरान होमगार्ड जवान को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहां होमगार्ड जवान को अपराधियों ने गोली मारी है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के बांथु गांव के पास होमगार्ड जवान को अपराधियों ने दो गोली मारी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची भगवानपुर पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि कोर्ट में ड्यूटी के बाद होमगार्ड जवान घर की ओर जा रहे थे तभी उनसे अपराधियों ने लूटपाट करनी शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब बदमाशों ने गोली मार दी। जिसके बाद वे घटनास्थल पर ही गिर पड़े और बदमाश मौके से फरार हो गये। घायल होमगार्ड जवान का नाम रविंद्र सिंह बताया जा रहा है जो कि  भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रताप्तांड का रहने वाला है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।