वैशाली में पुलिसवालों पर जानलेवा हमला, थाने में पथराव, पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

वैशाली में पुलिसवालों पर जानलेवा हमला, थाने में पथराव, पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली से जहां असामजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है. कई लोगों को चोट लगने की सूचना मिल रही है. थाना में जानकर पथराव किया गया है. जिसके कारण थाना परिसर में खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पुलिस हालत को काबू करने में जुटी हुई है. 


घटना वैशाली जिले के सोनपुर थाना की है. जहां असामजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है. कई लोगों को चोट लगने की सूचना मिल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को अपना निशाना बनाया है. उपद्रवियों ने थाने में जमकर पथराव किया है. जिसमें कई गाड़ियों ने शीशे टूट गए हैं.


वैशाली के सोनपुर थाना के पास अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी हुई है. जिले के वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.