उपेंद्र कुशवाहा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखिये रालोसपा कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

उपेंद्र कुशवाहा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखिये रालोसपा कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रालोसपा की ओर से कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पहले चरण के आरएलएसपी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.  


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से पहले चरण के लिए 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. आपको बता दें कि कुशवाहा इसबार हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM), यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.


बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे और जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप आज रालोसपा में शामिल हो गए हैं. अजय प्रताप को जमुई से टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा में शामिल हुई श्रेयसी सिंह चुनावी मैदान में हैं. जमुई सीट पर अजय प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह का दबदबा रहा है.



उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में राज्य की जनता राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन को हराने का मन बना चुकी है. जनता राष्‍ट्रीय जनता दल के 15 वर्षों के शासन को नहीं भूली है. इसी तरह नीतीश सरकार के शासन में शिक्षा की बदहाली, बेरोजगारी और गरीबी से जनता हल्कान रही है.