PATNA : बिहार विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायन्स के संयोजक और मुख्यमंत्री पद के दावेदार उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. उनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव आज फल भुगत रहे हैं. लालू का पूरा परिवार मुकदमा में फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव "भूरा बाल, साफ करो" की बात करते थे. तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आज भी उसी तर्ज पर काम कर रही है. नेताओं ने दलित, महादलित और अतिपिछड़ा समाज के लोगों के साथ भी न्याय नहीं किया.
बिहार में महंगाई चरम पर है. नीतीश कुमार और भाजपा ने बिहार को ठगने का काम किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के आलू-प्याज की माला पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कि इससे दाल नहीं गलने वाली है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ-साथ तेजस्वी यादव की राजद ने भी राज्य की जनता को ठगा है.
कुशवाहा ने कहा कि 'जिनकी जितनी भागीदारी, उनको उतनी हिस्सेदारी'के आधार पर तय किया है कि 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे. एक दलित समाज से, एक अतिपिछड़ा समाज से, एक अल्पसंख्यक समाज से और एक सवर्ण समाज से उपमुख्यमंत्री बनाएंगे. इन सभी चारों में एक महिला भी शामिल होंगी.