SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से है, जहां अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस क्राइम कंट्रोल करने के लाथ दावे कर ले लेकिन सच्चाई यह है कि अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला सीवान के गुठनी थाना इलाके की है, जहां लूटपाट के दौरान यूपी के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बोलेरो लूटने के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोरोगा बोलेरो से जा रहे थे.तभी बोलेरो लूटने के लिए अपराधियों ने गाड़ी रुकवाई और विरोध करने पर दारोगा को गोली मार दी. दारोगा को गोली मारने के बाद अपराधी बोलेरो लेकर फरार हो गए. वहीं गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.