DESK: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब 5 लड़कियां मंदिर में तैनात महिला गार्ड से भिड़ गयी। लड़कियां उनसे मारपीट करने लगी। मारपीट की पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन लड़कियों के खिलाफ महाकाल थाने में मंदिर समिति ने केस दर्ज कराया है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरअसल महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना मना है इसके बावजूद मंदिर में मोबाइल ले गयी और चुपके से रील बनाने लगी। रील बनाने वहां तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसे देख लिया और ऐसा करने से मना किया। महिला सुरक्षा कर्मियों के मना करने पर लड़कियां उल्टे उन पर ही भड़क गयी और मारपीट करने लगी। पांचों युवतियां नागदा की रहने वाली है। जिन पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर में तैनात तीन महिला सुरक्षा कर्मियों की पिटाई की। मामले में मंदिर समिति ने महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
वही महाकाल समिति ने मारपीट का सीसीटीवी फूटेज भी जारी कर दिया है। बता दें कि महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना मना है। मंदिर में जाने से पहले श्रद्धालुओं को अपना मोबाइल लॉकर में रखना होता है। लेकिन इन लड़कियों ने मोबाइल को लॉकर में नहीं रखा और अपने साथ मंदिर के अंदर मोबाइल को ले गई। जहां लड़कियां चुपके से मोबाइल निकालकर मंदिर परिसर में रील बनाने लगी। उन्हें रील बनाते हुए वहां तैनात महिला सुरक्षा गार्ड ने देख लिया फिर क्या था उन्होंने ऐसा करने से मना किया।
महिला गार्ड ने कहा कि मंदिर में मोबाइल ले जाने की सख्त मनाही है। आप अपना मोबाइल लॉकर में बंद कर दीजिए। इतना सुनते ही पांचों युवतियां गुस्सा हो गयी और महिला गार्ड से उलझ पड़ी। इस दौरान महिला गार्ड की पिटाई भी कर दी। जिन महिला सुरक्षा कर्मियों की पिटाई की गयी उनकी पहचान शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया के रूप में हुई है जिनकी तैनाती महाकाल मंदिर में थी। जबकि पिटाई करने वाली लड़कियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।