1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Fri, 24 Dec 2021 11:30:15 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : सुबह सवेरे गांव की गलियों से बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जब अपनी खाला के घर पहुंचे तो भीड़ जुट गयी। कभी जहां मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद में बचपन बीता उस घर के आंगन में पहुंच पुराने दिनों की याद और अपने रिश्तेदारों से मिल मंत्री भाव विभोर हो गये। उन्होंने अपने बचपन की यादें लोगों से साझा की।
मंत्री ने दरवाजे के सामने बहती बागमती नदी के सामने उस पार घाट को देख कहा कि छठ घाट है पक्का बन जाय तो और सुंदर लगेगा। बागमती को देख सौदर्यीकरण की बात हुई। फिर सुबह का नाश्ता अपने मित्र मो. जावेद के घर में की उसके बाद बगल के रिश्तेदारों के आँगन जाकर मिले। मंत्री के साथ मो.जावेद , गायघाट के निवर्तमान प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, भाजपा नेता विजय कुमार, शशांक शेखर चौहान, मो.इशरार, डा.जफर व राम बाबू सिंह यादव थे।
बुनकरों के लिए उद्योग तो लग ही सकता है
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद में जब अपने खाला के गाँव व गली में भाजपा के राष्ट्रीय नेता बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन घूम रहे थें तो लोगों ने अपने बीच के भाई व रिश्तेदार मंत्री शाहनवाज हुसैन को पुराने दिनों की याद दिलाई। इस क्षेत्र की बदहाली की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि इस इलाके के बड़े भूभाग में जल जमाव है, जिससे खेती पर ग्रहण लग गया है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा एनएच किनारे स्थित गाँव व इलाके के खेतों में हर साल होने वाली जल जमाव से निजात दिलाने के लिए जल निकासी की ठोस योजना दिलाने की माँग की।
मंत्री ने कहा कि देखा है खेतों में जल जमाव। वहीं निवर्तमान प्रमुख श्रवण कुमार सिंह व भाजपा नेता शशांक शेखर चौहान ने कहा कि मंत्री जी भारी उद्योग इथनाॅल की फैक्टरी नहीं लग सकती पर गायघाट में चार बड़े खादी भंडार हैं जिसके पास कई एकड़ भूमि हैं, बुनकरों व महिलाओं के लिए वस्त्र उद्योग तो लग सकता। कम से कम इस बेनीबाद का सबसे बड़ा खादी भंडार का बड़ा भूभाग अतिक्रमित हो रहा है व बंदी के कगार पर है। इसे तो बड़े उद्योग में विकसित कर दें। मंत्री ने कहा कि जरूर उद्योग लगेगी आप विभाग में आकर मिलिये।