उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, स्पीकर ने शिंदे गुट को बताया असली शिवसेना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Jan 2024 06:29:42 PM IST

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, स्पीकर ने शिंदे गुट को बताया असली शिवसेना

- फ़ोटो

DESK: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता मामले में फैसला सुनाया। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट को बड़ा झटका दिया है। स्पीकर का फैसला शिंदे गुट के पक्ष में आया है। उद्धव गुट की मांग को स्पीकर ने खारिज कर दिया। स्पीकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है।


उद्धव गुट बनाम एकनाथ शिंदे गुट के मामले में फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिवसेना के संविधान के अनुसार उद्धव ठाकरे के पास शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने की कोई शक्ति नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर भी सहमति जतायी। 


स्पीकर ने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। स्पीकर के फैसला सुनाते ही शिंदे गुट के विधायकों के चेहरे खुशी से खिल गये। स्पीकर ने कहा कि शिवसेना के पास 55 विधायक थे इनमें 37 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं। इसलिए शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। स्पीकर के इस फैसले के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।