MUNGER: जिले के डीआईजी मनु महाराज इन दिनों एक्शन में हैं और हथियार तस्करों के खिलाफ उन्होंने अभियान चलाया हुआ है. इसी सिलसिले में उन्होंने खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि लखीसराय जिले के मेदनी चौक थाना इलाके में अवैध हथियारों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बात की जानकार के बाद मनु महाराज ने एक स्पेशल टीम बनाई जिसकी अगुवाई उन्होंने ही किया. इस टीम ने हथियार तस्करों के खिलाफ छापेमारी की और छह अर्द्धनिर्मित पिस्टल, एक देसी कट्टा सहित भारी तादाद में हथियार बनाने में उपयोग होने वाले सामान को बरामद किया.
पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों तस्करों के खिलाफ पहले से भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.