1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Mar 2023 09:03:31 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के बिहटा में हुए तुषार अपहरण-हत्याकांड को लेकर आज सुबह से बवाल हो गया है। आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह-सुबह ही बिहटा-पटना मुख्य पथ और बिहटा-सरमेरा रोड को जाम कर दिया है। हत्या से गुस्साए लोग आगजनी कर रहे हैं। ये लोग अपराधी को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, बीते कल बिहटा से अगवा 13 वर्षीय तुषार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। तुषार की लाश बिहटा के ESIC हॉस्पिटल के पीछे जले हुए अवस्था में मिला है। तुषार की लाश मिलने से परिजनों को बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में मातम का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार तुषार के अपहरण के एक घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद शव पर पेट्रोल छिड़कर जला दिया गया था। ताकि शव की पहचान ना हो सके।
मालूम हो कि, बिहटा के श्रीरामपुर स्कूल के प्राचार्य राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे 13 वर्षीय तुषार का अपहरण 16 मार्च को हुआ था। अपहरण के बाद चालीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। अपहरणकर्ताओं ने दो बार फिरौती की रकम मांगी थी। तुषार के पिता के मोबाइल पर दो बार धमकीभरा वॉइस मैसेज आ चुका था। मैसेज भेजने वाले ने फिरौती की मांग करते हुए कहा कि 40 लाख रुपये का प्रबंध करों नहीं तो बेटे से हाथ धो दोंगे। जिसके बाद अब बीते शाम इस शव बरामद हुआ था।
इधर, जब इस मामले की शिकायत दर्ज हुई तो उसके बाद एसटीएफ और एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही थी। पटना एसएसपी ने इस बात का खुलासा किया है कि इस मामले के मुख्य आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तुषार का अपहरण परिवार के परिचित मुकेश कुमार ने किया था। तुषार ने दो साल तक मुकेश के स्कूल में पढ़ाई की थी। आरोपी मुकेश पर 20 लाख रुपए का कर्ज है।