ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़हिया में जन आंदोलन, दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर यातायात प्रभावित

ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़हिया में जन आंदोलन, दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर यातायात प्रभावित

 LAKHISARAI: लखीसराय जिले के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होना अब जन आंदोलन का रुप लेता जा रहा है। पिछले कुछ सालों में बड़हिया स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया है। धीरे-धीरे ट्रेनों की घटती संख्या को लेकर बड़हिया और उसके आस-पास के लोग लंबे समय से आक्रोशित हैं। आज स्थानीय लोगों ने बड़हिया स्टेशन पर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इस आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दिल्ली हावड़ा लाइन पर ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ा है।



इस वक्त बड़हिया से जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक हजारों की तादाद में लोग स्टेशन पर मौजूद हैं। उन्होंने रेलवे केबिन में ताला जड़ दिया है। यातायात प्रभावित होने की सूचना के बाद जिले के डीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। लोगों को समझाने बुझाने का काम चल रहा है।



आपको बता दें कि लगभग 6 महीने पहले भी बड़हिया के लोगों ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन किया था। लेकिन तमाम आश्वासनों के बावजूद रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं किया गया। हैरत की बात यह है कि पहले जो ट्रेन में बड़हिया स्टेशन पर रूकती थी। धीरे-धीरे उनका स्टॉपेज भी खत्म कर दिया गया है। ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।