KAIMUR: बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बिहार के कैमूर से आ रही है, जहां ट्रेन में विधवा महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.
पटना भभुआ-इंटरसिटी एक्सप्रेस में भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में दो लोगों ने मिलकर विधवा महिला के साथ हैवानियत को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद पीड़ित महिला ने पूरे मामले की जानकारी सासाराम जीआरपी को दी और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की तेजी से तलाश की जा रही है. वहीं इस तरह के वारदात सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.