टोयोटा शोरूम में भीषण डकैती मामले का हुआ खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 10 अपराधी

टोयोटा शोरूम में भीषण डकैती मामले का हुआ खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 10 अपराधी

 PATNA CITY: मालसलामी थाना क्षेत्र के एनएच 30 स्थित बुद्धा टोयोटा शोरूम में घुसकर डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम 10 अगस्त को दिया था। इस दौरान डकैतों ने कैश काउंटर तोड़कर 9 लाख कैश और 5 लैपटॉप लूट लिए थे। वहीं विरोध करने पर चाकू से गोदकर एक नाईट गार्ड मनोरंजन कुमार की हत्या कर दी थी। इस मामले का खुलासा पटना पुलिस ने किया है। पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 पिस्टल, दर्जनों जिंदा कारतूस, धारदार हथियार और दो लाख पन्द्रह हजार कैश बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर और उसके आस-पास का रहने वाला है। जो रात के सन्नाटे में ऑटो और पिकअप वैन पर आते थे और शो रूम और वेयर हाउस की रेकी किया करते थे। 10 अगस्त को इन अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया।


मामले का खुलासा करते हुए पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाईपास NH-30 स्थित बुद्धा टोयोटा कार शोरूम में 14 की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने गोदरेज का लॉक तोड़ा और 9 लाख रुपये कैश और 5 लैपटॉप लूट लिया था। इस दौरान जब नाइट गार्ड मनोरंजन कुमार ने इसका विरोध किया तो चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गयी।मृतक सिक्योरिटी गार्ड मनोरंजन कुमार अरवल जिला के तेलपा के रहने वाले थे।


गिरफ्तार अपराधियों ने जड़ी-बूटी के व्यवसायी दिनेश भदानी को भी लूटपाट के दौरान गोली मारी थी। पूछताछ के दौरान सभी ने अपना जुर्म स्वीकारा है। गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी बताया कि इस बार भी वेयर हाउस में लूट की योजना बनायी गयी थी। लेकिन इस बात की भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।