साल का दूसरा सूर्यग्रहण आज, जाने कब लगेगा सूतक

साल का दूसरा सूर्यग्रहण आज, जाने कब लगेगा सूतक

DESK : साल 2019 का दूसरा सूर्यग्रहण आज 2 जुलाई को लग रहा है. भारतीय समय के अनुसार यह सूर्यग्रहण 02 जुलाई को रात 10.25 पर शुरू होकर 03 जुलाई को प्रातः 03.20 बजे पर समाप्त होगा. इस सूर्यग्रहण का सूतक दिन में 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो जाएगा, पर भारत में दिखाई नहीं देने के कारण यहां सूतक नहीं लगेगा. आज लगने वाला ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा पर भारत सहित पड़ोसी देशों में लोग इसे नहीं देख सकेंगे. इसका असर चिली, अर्जेंटीना, पैसिफिक, दक्षिण अमेरिका, और ब्राज़ील में दिखाई देगा. अर्जेंटीना और चीली में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा. जबकि उरुग्वे, पराग्वे, इक्वाडोर और ब्राज़ील के इलाकों में लोग आंशिक सूर्य ग्रहण देख पाएंगे. भारत में दिखाई नहीं देने के कारण सूतक आदि का नियम इस पर लागू नहीं होगा. पर सूर्य के विशेष रूप से प्रभावित होने की वजह से इसका असर हर राशि पर होगा.