1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Aug 2021 02:38:26 PM IST
- फ़ोटो
DESK : तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. नुसरत जहां को 25 अगस्त की रात कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नुसरत और उनका बेटा दोनों स्वस्थ हैं.
कुछ महीने पहले ही नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. वहीं डिलिवरी से कुछ घंटे पहले नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'डर के ऊपर विश्वास.'

बता दें कि नुसरत जहां ने साल 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई. नुसरत जहां और निखिल जैन पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं. नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खूब विवाद हुआ था. नुसरत पिछले दिनों यश दासगुप्ता को डेट करने को लेकर खूब चर्चाओं में रही थीं.
