पटना: पत्नी ने छोटे कपड़े पहनने और शराब पीने से किया इनकार, पति ने दे दिया तीन तलाक

पटना: पत्नी ने छोटे कपड़े पहनने और शराब पीने से किया इनकार, पति ने दे दिया तीन तलाक

PATNA: राजधानी पटना में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला के पति ने उसे तीन तलाक दिया है, जिसके खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे छोटे कपड़े पहनने और शराब पीने के लिए फोर्स करता था. जिसका विरोध करने पर उसने तीन तलाक दे दिया.


बताया जा रहा है कि तलाक देने के बाद महिला के ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया. महिला ने बताया कि इससे पहले भी उसने बीते 10 अक्टूबर को बिहार महिला आयोग में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत करने के बाद पीड़िता की सास ने पटना सिटी के खजूरबननना स्थित घर से उसका सारा सामान निकालकर उसे भगा दिया.


तीन तलाक के खिलाफ बिहार महिला आयोग में शिकायत करने के बाद पीड़िता ने दिल्ली के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि पहली बीवी को तीन तलाक देने के बाद आरोपी दूसरी शादी करने के फिराक में है. पीड़िता की शादी 4 साल पहले व्यवसायी इमरान मुस्तफा से हुई थी. पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका शौहर बड़ी-बड़ी पार्टियों में छोटे-छोटे कपड़े पहन कर जाने के साथ शराब पीने का भी दबाव डालता था. जिसका विरोध करने पर उसने मारपीट की और उसे तीन तलाक दे दिया.