DESK : बॉलीवुड में एक्शन बॉय के नाम से मशहूर टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म वॉर को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन भी होंगे। दोनों एक्टर्स कई बार एक्शन करने हुए देखे जाते रहे हैं. एक बार फिर से दोनों फिल्म वॉर में एक साथ जबरदस्त एक्शन मूव्स करते नज़र आएंगे।
इनकी इसी छवि को बरकरार रखने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने एक्शन सीन्स पर ध्यान दिया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन गैटलिंग चलाते दिखेंगे।
इसके पहले भी ऋतिक और टाइगर एक साथ अपने स्टंट और एक्शन से लोगों को हैरान कर चुके हैं.आपको बता दें की इस फिल्म के एक्शन सीन्स को चार एक्शन डायरेक्टर्स पॉल जेनिंग्स, फ्रांस पिलहाउस, सी यंग ओह और परवेज शेख ने कोरिओग्राफ किया है. फिल्म में एक ऐसा भी दृश्य है जिसमें टाइगर श्रॉफ शक्तिशाली गन का इस्तेमाल करके पूरे शहर को तबाह करते हुए नजर आ रहे है.