PATNA : बिहार में पिछले एक सप्ताह से चक्रवाती तूफ़ान गुलाब का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. हालात अब ऐसे हो गए हैं कि कई इलाके बारिश के पानी की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बारिश के कारण प्रभावित पटना, नालंदा और नवादा जिले का निरीक्षण करने निकले हैं. सीएम सड़क मार्ग से ही इन जिलों का जायजा लेंगे. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें जरूरी निर्देश देंगे.
आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय गुलाब की वजह से पिछले एक सप्ताह से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 72 घंटों के लिए बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके अलावा कई जिलों में रोज हो रही बारिश की वजह से जलजमाव जैसी स्थिति बन गई है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र का असर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बंगाल के तट पर पड़ रहा है. इस वजह से इन दोनों जगह कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण बिहार में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं, जो 30 सितंबर से शुरू हो कर 4 अक्टूबर तक रह सकते हैं.