थानेदार पर गुस्साए SP साहब, बात नहीं सुनने पर किया सस्पेंड

थानेदार पर गुस्साए SP साहब, बात नहीं सुनने पर किया सस्पेंड

BEGUSARAI : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़ा हो रहे हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जहां एसपी ने एक थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस अधीक्षक की बात नहीं सुनने पर यह कड़ा कदम उठाया गया है. 


घटना बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना की है. जहां थानेदार के ऊपर गाज गिरी है. बेगूसराय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक थानेदार बार-बार एक चौकीदार को थाने पर ड्यूटी दे रहा था. इस बात को लेकर एसपी ने पहले चेताया था. लेकिन फिर भी थानाध्यक्ष की ओर से एसपी की बात को अनसुना किया गया.


बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार की माने तो थानाध्यक्ष की ओर से वरीय अधिकारी के निर्देश को अनुसना किया गया. जिसको लेकर उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.