बिहार: थाने में दारोगा को युवक ने पीटा, एफआरआई दर्ज

बिहार: थाने में दारोगा को युवक ने पीटा, एफआरआई दर्ज

DARBHANGA: दरभंगा में थाने के भीतर युवक की दबंगई देखने को मिली है। युवक ने दारोगा का कॉलर पकड़ा और विरोध करने पर दारोगा को पीट डाला। बहादुर थाना में देकुली गांव के संतोष साह ने दारोगा नेपाली कुमार की पिटाई कर दी। पुलिस हिरासत से एक युवक को दबंग छुड़ाना चाहता था। 


दारोगा नेपाली कुमार ने विरोध किया तो संतोष साह विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष साह ने दारोगा का कॉलर पकड़ लिया जब दारोगा ने इसका विरोध किया तब उसने दारोगा की पिटाई कर दी। पीड़ित दारोगा नेपाली कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है। 


गौरतलब है कि 2021 के एक मामले में अभियुक्त सौरव कुमार साह को पुलिस पकड़ कर थाने लाई थी। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान देकुली गांव का ही संतोष साह थाना पहुंच गया। वह जबरन थाने के अंदर घुस गया। फिर पूछताछ कर रहे दारोगा नेपाली कुमार से उलझ गया। नेपाली कुमार ने आरोपी को बताया कि सौरव कुमार साह के खिलाफ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। कांड संख्या 573/21 का अभियुक्त है। 


इतना सुनते ही संतोष साह उग्र हो गया। आरोपी को पुलिस कस्टडी में लिया गया। दारोगा नेपाली कुमार को धमकी देते हुए संतोष साह ने कहा कि जल्द छोड़ दो वर्ना अच्छा नहीं होगा। 2 मिनट के भीतर ही थाने से लेकर चल जाएंगे। इसके बाद दारोगा ने नेपाली कुमार ने संतोष साह को थाने से बाहर चल जाने को कहा। यह सुनते ही वह भड़क गया और दारोगा के मारपीट करने लगा। हंगामा होने पर थाने में मौजूद अन्य कर्मी वहां पहुंचे जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।