थाने के पीछे हो रही शराब पार्टी में 5 पुलिसवाले थे शामिल, अंधेरे का फायदा उठाकर 2 भाग गए

थाने के पीछे हो रही शराब पार्टी में 5 पुलिसवाले थे शामिल, अंधेरे का फायदा उठाकर 2 भाग गए

PATNA :  शराबबंदी के लिए रोज कसमें खा रही बिहार पुलिस के  तीन जवान को शुक्रवार की देर रात पाटलिपुत्र थाना के पीछे से दारू पार्टी करते गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान यह बात सामने आई की उस दौरान 2 और पुलिस वाले पार्टी में शामिल थे, पर छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. 

खबर के मुताबिक पुलिस को पाटलिपुत्र के थानेदार को देर शाम ही लिट्टी-मुर्गा और दारू पार्टी की सूचना मिल गई थी. जिसके बाद से वहां पुलिस की नजर थी. जैसे ही दारू पार्टी शुरू हुई पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया और बाकि के दो फरार हो गए. 

वहींं दारू पार्टी करने वाले एएसआई लालू और सिपाही पवन पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है. जल्द ही एसएसपी इनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव अफसरों के पास भेजेंगे.