SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Oct 2021 08:52:19 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में उद्योगपतियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि बिहार को पुराने नहीं नए चश्मे से देखें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के अब तक के कार्यकाल में बिहार बदल चुका है. बिहार में टेक्सटाइल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं. बिहार टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगपतियों के लिए निवेश का सबसे आकर्षक डेस्टिनेशन साबित होगा.
मंगलवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भीलवाड़ा में मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक की और उनके समक्ष बिहार की प्रस्तावित टेक्सटाइल पॉलिसी को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार और बिहार के आसपास बहुत कुछ ऐसा है जो इस राज्य को टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगों के लिए बेहद अनुकूल बनाता है. उन्होंने कहा कि बिहार के पास टेक्सटाइल सेक्टर के लिए प्रशिक्षित श्रमशक्ति है तो उत्पादन लागत कम रहे, इसके अनुकूल भी वातावरण है.
उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल हब बनाने के लिए बिहार में अनुकूल परिस्थितियां हैं तो जल्द हम बहुत ही आकर्षक टेक्सटाइल पॉलिसी भी लाने वाले हैं, जो बिहार को टेक्सटाइल उद्योग के लिए निवेश की प्राथमिकता सूची में पहला डेस्टिनेशन बनाएगा. उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग श्रम शक्ति प्रधान उद्योग है. इसमें प्रशिक्षित और अर्थ प्रशिक्षित श्रमिकों की जरूरत बहुत अधिक होती है और इस मामले में बिहार पूरे देश में सबसे आगे है.
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान देश के अन्य हिस्सों से अपने राज्य लौटे बिहार वासियों में 56% सिर्फ टेक्सटाइल सेक्टर के प्रशिक्षित लोग हैं. उन्होंने कहा बिहार की प्रचुर श्रम शक्ति और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर कंपनियां निर्माण लागत बेहद कम रखकर बाजार की प्रतिस्पर्धा में खुद को मजबूती से खड़ा कर सकती हैं.
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की प्राथमिकता राज्य में उद्योग लगाना और रोजगार सृजन है और इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पूर्ण सहयोग है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के नेतृत्व में अब तक के कार्यकाल में बिहार का कायाकल्प हुआ है. बिहार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा और अब यहां उद्योग के लिए बेहद अनुकूल माहौल है और इसलिए अब बिहार को पुराने नहीं बल्कि नए चश्मे से देखने की जरूरत है. भीलवाड़ा के उद्योगपतियों से बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि अपने कारोबार का विस्तार वो अब बिहार में करें. उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगों के लिए बिहार रेड कारपेट वेलकम के लिए तैयार है.
भीलवाड़ा में उद्योगपतियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष जीसी जैन, महासचिव आरके जैन, संगम ग्रुप के चेयरमैन आरपी सोनी, रंजन ग्रुप के चेयरमैन डॉ पीएम बेस्वाल, नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के आर एल नोलखा, भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा, सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेरीवाल समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने बिहार में टेक्सटाइल उद्योग को लेकर मौजूद सभी संभावनाओं की जानकारी उद्योगपतियों से साझा की.