PATNA: टीईटी शिक्षक एक बार फिर अपनी कई मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना देने वाले हैं. यही नहीं अपनी मांगों को लेकर वह 27 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं. इससे स्कूलों में पढ़ाई ठप हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को लागू करने की मांग
टीईटी शिक्षक संघ के बिहार प्रदेश संयोजक अमित विक्रम ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों को नहीं मान रही है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को कई सुझाव दिया था उसको भी लागू नहीं किया गया. इसके अलावे में नियमित शिक्षकों की तरह सामान वेतनमान सेवा शर्त लागू और सहायक शिक्षक का दर्जा देने की मांग समेत कई मांगों को लेकर टीईटी शिक्षक संघ धरना देंगे. करीब 10 हजार से अधिक शिक्षक शामिल होंगे.
शांतिपूर्वक होगा धरना प्रदर्शन
अमित ने दावा किया है कि गर्दनीबाग में होने वाला धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा. इसको लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. वादा किया गया है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्व होगा और अपनी मांगों को रखा जाएगा.
27 फरवरी से हड़ताल पर
बिहार के 1 लाख 25 हजार टीईटी शिक्षक 27 फरवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे. जब तक मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा. इस हड़ताल से एक से लेकर 8वीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी.