हथिया नक्षत्र के बहाने ड्रैनेज सिस्टम की खामी कब तक छिपाएंगे नीतीश? तेजस्वी पटना को नरक बनाने के लिए बीजेपी पर भी बरसे

हथिया नक्षत्र के बहाने ड्रैनेज सिस्टम की खामी कब तक छिपाएंगे नीतीश? तेजस्वी पटना को नरक बनाने के लिए बीजेपी पर भी बरसे

PATNA : पटना की 80 फ़ीसदी आबादी पानी में डूबी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे प्राकृतिक आपदा बताते हुए लोगों को हालात से निपटने के लिए धैर्य रखने को कहा है। रविवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि 'हथिया नक्षत्र' के कारण सूबे में भारी बारिश हो रही है, आपदा की इस स्थिति से सबको मिलकर निपटना होगा। सीएम नीतीश के इसी बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घेराबंदी शुरू कर दी है। 

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से पूछा है कि वह हथिया नक्षत्र का बहाना बनाकर आखिर कब तक राजधानी पटना में ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम की खामी छिपाते रहेंगे? 14 साल के कुशासन के बाद भी शर्म नहीं आना हैरत भरा है। 

तेजस्वी यादव ने पटना की बदहाली के लिए बीजेपी को ज्यादा जिम्मेदार ठहराया है। तेजस्वी ने कहा है कि पटना में मेयर बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। पटना के 5 विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी के विधायक हैं और बीजेपी के दो लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद पटना से आते हैं। उसके बावजूद राजधानी का यह हाल है। तेजस्वी ने कहा है कि संभव है कि नीतीश कुमार और उनके डिप्टी सीएम सुशील मोदी मौजूदा हालात के लिए मुगल शासकों, नेहरू या फिर लालू शासन को जिम्मेदार ठहरा दें।