'तेजस्वी की कुंडली में नहीं है CM की कुर्सी ...', बोले ललन सिंह... ख्याली पुलाव पका मजा लेते रहे नेता विपक्ष

'तेजस्वी की कुंडली में नहीं है CM की कुर्सी ...', बोले ललन सिंह...  ख्याली पुलाव पका मजा लेते रहे नेता विपक्ष

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में बीते शाम आरजेडी की ओर से मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में जोड़े रखने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो कहा वह उनकी आगामी राजनीति दिशा बता रही है। तेजस्वी ने कहा कि यदि चुनाव में नीतीश कुमार हमारे सामने रहेंगे तो राजद मजबूत रहेगा। इसके बाद अब इसका जवाब केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने दिया है। 


ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को ख्याली पुलाव पकाने दिगिए। वो ख्याली पुलाव पकाते रहते हैं और वह यही पकाते रह जाएंगे। उनकी कुंडली में जो उनकी चाहत है वह लिखा हुआ नहीं है। इसलिए उनकी बातों का कोई महत्त्व नहीं रह जाता है। इसलिए हम उनकी बातों को अधिक ध्यान नहीं देते हैं। उनका अपना काम है करते रहें। वहीं, ललन सिंह के इस सवाल का जवाब कांग्रेस के राज्यसभा मेंबर अखिलेश सिंह ने कहा कि भले ही तेजस्वी का पुलाव नहीं पके लेकिन ललन जी का ख्याली पकवान पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। उनको किस तरह झुनझुना पकड़ा दिया है। यह सबने देखा है। 


मालूम हो कि, इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा, बीजेपी को रोकने के लिए हमने हाथ मिलाया लेकिन चाचा ने दोबारा धोखा दे दिया। उन्होंने बिहार के वोटरों को ठगा है. राजद नेता ने कहा कि नीतीश चाचा सामने रहेंगे तो आरजेडी मजबूत होगी। नीतीश जी अगर बिहार के सीएम रहे तो आने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी को चार गुना सीट मिलेगी। 


बता दें कि बिहार विधान सभा के चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इसी इस क्रम में आज पटना में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को लेकर एक कार्यक्रम किया गया। इसमें तेजस्वी यादव ने अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) को लेकर कहा आप साथ दें और आपकी भागीदारी मैं तय करूंगा. अल्पसंख्यकों को उचित भागीदारी मिलेगी।