PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भले ही सदन में अपनी बातों को रहते हुए यह साफ़ कर दिया हो कि न तो उन्हें बिहार का सीएम बनना है और न ही वर्तमान सीएम नीतीश कुमार पीएम बनने की सोच रहे हैं। लेकिन, इसके बाद भी उन्हीं की सरकार में शामिल मंत्री यह बातें मानने से इंकार कर रहे हैं और नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खां ने कहा कि, देश का प्रधानमंत्री बिहार से होना चाहिए। नीतीश कुमार को अब जल्द से जल्द प्रधानमंत्री बनना चाहिए। उनके अंदर वो काबिलियत है कि वो देश को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि, यह मांग सिर्फ हमारे अकेले की नहीं बल्कि पुरे बिहार के लोगों की है। मुझे उम्मीद है कि, यह मांग जल्द से जल्द पूरी होगी।
इसके आलावा राजद के तरफ से पार्टी के विधायक ने कहा कि, हम लोग तो चाहते हैं कि, नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री का कुर्सी संभाले। हम लोगों की चाहत है कि अब देश का प्रधानमंत्री बिहार से बने। इसको लेकर विपक्षी एकता को एकजुट करना है और इसको लेकर नीतीश कुमार जरूरत होगी तो दौरा भी करेगें। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, नीतीश कुमार ने खुद ही कहा है कि उन्हें पीएम नहीं बनना है। लेकिन, देश से भाजपा को बाहर करना है , यह तो बाद में सांसद तय करेंगे की पीएम कौन होगा।
मालूम हो कि, इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में कहा था कि, “न हमको मुख्यमंत्री बनना है और ना नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनना है। हम जहां है वहां खुश हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम रहे हैं, इसकी हमको खुशी है। मेरी कोई अपनी इच्छा नहीं है। हमसे ज्यादा भाग्यशाली कौन होगा। मेरे माता पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे। हम उप मुख्यमंत्री रहे। विपक्ष के नेता रहे। और क्या चाहिये। अब हमको नीतीश जी ने जो मौका दिया उस पर खरा उतरना है। ये साबित करना है कि नीतीश जी ने जो निर्णय लिया वह सही लिया। कोई इधर उधर से बात करता है तो वह गलत बात नहीं किया करे। तरह-तरह की बातें होती हैं। कोई कुछ भी कहेगा लेकिन जब हम नीतीश जी के साथ खड़े हैं तो मजबूती के साथ खड़े हैं। डगमगाने वाले नहीं है।