ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

तेजप्रताप के सियासी फैसले की तेजस्वी को खबर नहीं, मीडिया से कहा-मैं नहीं जानता

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Oct 2021 08:47:11 PM IST

तेजप्रताप के सियासी फैसले की तेजस्वी को खबर नहीं, मीडिया से कहा-मैं नहीं जानता

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस को समर्थन का एलान करने के तेजप्रताप यादव के फैसले की खबर तेजस्वी यादव को नहीं है। तेजस्वी यादव मीडिया के सामने तो यही कह रहे हैं। हालांकि अंदरखाने से कुछ और ही खबर सामने आ रही है।


गौरतलब है कि आज ही तेजप्रताप यादव ने पत्र जारी किया है कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उनका छात्र जनशक्ति परिषद कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अतिरेक कुमार का समर्थन करेगा. छात्र जनशक्ति परिषद तेजप्रताप यादव का संगठन है. राजद के छात्र विंग यानि छात्र राजद का काम देखने वाले तेजप्रताप यादव को जब तेजस्वी ने इससे बेदखल कर दिया तो तेजप्रताप यादव ने ये संगठन बनाया है.


तेजस्वी बोले-नहीं जानता

तेजस्वी यादव आज दिन भर उपचुनाव में जनसंपर्क करने में लगे रहे. देर शाम जब पटना वापस लौटे तो मीडिया ने रोका. पूछा-भाई नाराज हैं क्या जो कांग्रेस के उम्मीदवार को मजबूती से समर्थन देने का एलान कर दिया है. तेजस्वी बोले ये बात उनके संज्ञान में ही नहीं है. पत्रकारों ने फिर से इस मसले पर सवाल पूछा-तेजस्वी उसे टाल गये. उन्होंने कहा कि चर्चा इस बात पर होनी चाहिये कि नीतीश कुमार किस मुंह से उप चुनाव में वोट मांग रहे हैं. तेजस्वी अपने भाई के फैसले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए.


परिवार में अब आर-पार की लड़ाई

उधऱ राजद सूत्रों से जो खबर आ रही है वह यह है कि परिवार में मामला अब आर पार का है. तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से बात की है. लालू और तेजस्वी दोनों समझ रहे हैं कि तेजप्रताप राजद को डैमेज करने में लगे हैं. तेजस्वी अपने पिता  से निर्णायक फैसला लेने को कह रहे हैं लेकिन लालू पुत्र मोह में हैं।


 लालू औऱ राबडी देवी दोनों का मानना है कि तेजप्रताप यादव को बिना कुछ बोले छोड देना चाहिये. वे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे. पार्टी की कमान तो तेजस्वी के हाथों में है ही औऱ पार्टी वही चला भी रहे हैं. लेकिन तेजस्वी को लग रहा है कि तेजप्रताप यादव अगर राजद को थोडा भी नुकसान पहुंचाते हैं तो नीतीश कुमार को बड़ी बढ़त मिल जा सकती है. इसके बावजूद तेजप्रताप यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी इसकी संभवना कम ही नजर आ रही है.