ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

तेजप्रताप के सियासी फैसले की तेजस्वी को खबर नहीं, मीडिया से कहा-मैं नहीं जानता

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Oct 2021 08:47:11 PM IST

तेजप्रताप के सियासी फैसले की तेजस्वी को खबर नहीं, मीडिया से कहा-मैं नहीं जानता

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस को समर्थन का एलान करने के तेजप्रताप यादव के फैसले की खबर तेजस्वी यादव को नहीं है। तेजस्वी यादव मीडिया के सामने तो यही कह रहे हैं। हालांकि अंदरखाने से कुछ और ही खबर सामने आ रही है।


गौरतलब है कि आज ही तेजप्रताप यादव ने पत्र जारी किया है कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उनका छात्र जनशक्ति परिषद कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अतिरेक कुमार का समर्थन करेगा. छात्र जनशक्ति परिषद तेजप्रताप यादव का संगठन है. राजद के छात्र विंग यानि छात्र राजद का काम देखने वाले तेजप्रताप यादव को जब तेजस्वी ने इससे बेदखल कर दिया तो तेजप्रताप यादव ने ये संगठन बनाया है.


तेजस्वी बोले-नहीं जानता

तेजस्वी यादव आज दिन भर उपचुनाव में जनसंपर्क करने में लगे रहे. देर शाम जब पटना वापस लौटे तो मीडिया ने रोका. पूछा-भाई नाराज हैं क्या जो कांग्रेस के उम्मीदवार को मजबूती से समर्थन देने का एलान कर दिया है. तेजस्वी बोले ये बात उनके संज्ञान में ही नहीं है. पत्रकारों ने फिर से इस मसले पर सवाल पूछा-तेजस्वी उसे टाल गये. उन्होंने कहा कि चर्चा इस बात पर होनी चाहिये कि नीतीश कुमार किस मुंह से उप चुनाव में वोट मांग रहे हैं. तेजस्वी अपने भाई के फैसले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए.


परिवार में अब आर-पार की लड़ाई

उधऱ राजद सूत्रों से जो खबर आ रही है वह यह है कि परिवार में मामला अब आर पार का है. तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से बात की है. लालू और तेजस्वी दोनों समझ रहे हैं कि तेजप्रताप राजद को डैमेज करने में लगे हैं. तेजस्वी अपने पिता  से निर्णायक फैसला लेने को कह रहे हैं लेकिन लालू पुत्र मोह में हैं।


 लालू औऱ राबडी देवी दोनों का मानना है कि तेजप्रताप यादव को बिना कुछ बोले छोड देना चाहिये. वे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे. पार्टी की कमान तो तेजस्वी के हाथों में है ही औऱ पार्टी वही चला भी रहे हैं. लेकिन तेजस्वी को लग रहा है कि तेजप्रताप यादव अगर राजद को थोडा भी नुकसान पहुंचाते हैं तो नीतीश कुमार को बड़ी बढ़त मिल जा सकती है. इसके बावजूद तेजप्रताप यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी इसकी संभवना कम ही नजर आ रही है.