PATNA : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पार्टी दफ्तर पहुंचे और करीब घंटेभर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने आरजेडी के संगठन चुनाव की समीक्षा की। तेजस्वी ने संगठन चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। समीक्षा के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार में जिला से लेकर पंचायत स्तर तक आरजेडी के संगठन का चुनाव चल रहा है। इसी को लेकर पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि अभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है।
बता दें कि आरजेडी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। बूथ लेबल से लेकर अन्य पदाधिकारियों के लिए चुनाव की प्रकिया चल रही है। आगामी 11 अक्टूबर को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होगा। इससे पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी होना है। बता दें कि आरजेडी के स्थापना काल से ही लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव में पहले के रोस्टर के अनुसार ही इस बार भी आरक्षण लागू होगा। पार्टी में अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति/जन जाति को विशेष प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से विशेष आरक्षण का प्रावधान किया गया है। प्रावधानों के अनुसार प्रखंड एवं जिला अध्यक्षों में 28 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग के लिए और 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है।